Monday, March 10, 2025

अमीरी और गरीबी


भिक्षु सेइजई ने जेन (Zen) गुरू सोजन से पूछा: 'सेइजई अकेला और गरीब है। क्या आप उसकी मदद करेंगे?'

सोजन ने पूछा: 'सेइजई?'

सेइजई ने उत्तर दिया: 'जी हां, सर।'

सोजन ने कहा: 'तुम चीन के सबसे बढ़िया शराब के तीन प्याले पी चुके हो और फिर भी तुम कह रहे हो कि तुम्हारे होंठ भी नहीं भीगे हैं।'


(ये किस्सा The Gateless Gate के 10 वें अध्याय से लिया गया है।)

No comments:

Post a Comment