Thursday, July 18, 2024

बुद्ध धर्म से मिलने की दुर्लभता



बुद्ध का पहला उपदेश 


अनोखे, गहन और अद्वितीय बुद्ध धर्म से

दस लाख कल्पों में भी मिलना मुश्किल है।

लेकिन अब जब मैं ने इसे देख लिया है, सुन लिया है और प्राप्त कर लिया है,

मैं इस के सही अर्थ को प्राप्त करने की प्रतिज्ञा करता हूँ।


(ये शब्द कोरिया के बौद्ध मंदिरों में गाए जाने वाले एक भजन में पाए जाते हैं)

No comments:

Post a Comment